तबादला नहीं होने तक करेंगे एसडीएम कोर्ट का बायकाट
नारेबाजी करते हुए रैली निकाल कर जताया विरोध, परिवहन मंत्री से करेंगे मुलाकात
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के वकीलों ने आज झुंझुनू एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए अपना मोर्चा खोल दिया। वकीलों ने आज कोर्ट परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर विरोध दर्ज करवाया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दे दी कि जब तक भ्रष्ट एसडीएम का यहां से तबादला नहीं किया जाएगा तब तक एसडीएम कोर्ट का बायकाट जारी रहेगा। वही अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि पिछले एक-दो साल से एसडीएम की गतिविधियां संदिग्ध थी जिसको लेकर हमने जिला कलेक्टर एवं प्रमुख सचिव को भी अवगत करवा दिया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शीशराम सैनी का कहना था कि प्रमुख शासन सचिव को अवगत करवाने के बाद 5 दिन का समय दिया गया था लेकिन भ्रष्ट अधिकारी का तबादला नहीं करने के चलते आज से रैली निकालकर विरोध का आगाज किया गया है। साथ ही जब तक तबादला नहीं होगा एसडीएम कोर्ट का बायकाट जारी रहेगा। वहीं अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय ओला का कहना था कि भू माफिया और प्रॉपर्टी डीलर एसडीएम पर हावी हो चुके हैं। उनका कहना था कि प्राइवेट लोग वकीलों से कहते हैं कि आप तो सिर्फ कोर्ट केस ले लो एसडीएम साहब से हमारी बात हो चुकी है। वकीलों का कहना था कि भू माफिया एवं प्रॉपर्टी डीलर टाइप के लोगों से एसडीम की सांठगांठ है। जिससे भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वही वकीलों ने मांग की शीघ्र ही एसडीएम का यहां से तबादला किया जाए और पूर्व मैं उनके द्वारा जो फाइलें निपटाई गई है उनकी भी न्यायिक जांच होनी चाहिए।