न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाकर साक्षरता रैली निकाली। इस अवसर पर मदर केयर स्कूल डॉयरेक्टर महेश बिस्सू व न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान, झुन्झुनूं सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने हरी झंड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने ‘‘नारी हो नर सब बने साक्षर’’, ‘‘हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है’’ जैसी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली व कच्ची बस्ती के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इंजी. पीयूष ढूकिया ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा से ही हम हमारा सम्पूर्ण विकास कर सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि शिक्षा से हम सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकते है। रैली का आयोजन एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया, सुमन चौधरी के नेतृत्व में हुआ।