झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आदर्श बाल निकेतन स्कूल में ट्रस्टी गणो ने किया अवलोकन

झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित

झुंझुनूं, झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में सोमवार को मुम्बई प्रगति संघ के ट्रस्टी सीए प्रमोद जालान व उनकी धर्मपत्नी निर्मला जालान ने प्रात: 8:45 बजे विद्यालय का अवलोकन किया। विद्यालय पहुचने पर विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ.डी.एन.तुलस्यान द्वारा प्रतीक चिन्ह व दुपट्टा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। सीए प्रमोद जालान दम्पत्ति ने मॉं शारदे को पुष्प चढ़ाकर उनको नमन किया तथा विद्यालय में होने वाली प्रात:कालीन प्रार्थना सभा मेें शामिल हुये। इस अवसर पर विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई ने अपने उद्बोधन द्वारा सीए प्रमोद जालान का स्वागत कर उनकी सफ लता के रहस्य विद्यार्थियों को बताये। सीए प्रमोद जालान एवं उनकी धर्मपत्नी निर्मला जालान ने अपने सारग्रभित उद्बोधन में बच्चों को बताया कि विद्यार्थी जीवन निर्माण में अनुशासन का महत्वपूर्ण स्थान है। अनुशासन को अपनाकर विधार्थी अपनी और राष्ट्र की प्रगति कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को अपनाकर व भारतीय संस्कारो को अपनाने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच से सही दिशा में मेहनत करें सफलता आपकी कदम चूमेगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि ये एकदम सीधी सी बात है जैसे हम अपने काम समय पर रोज करते है जैसे सूर्य अपने समय पर निकलता है और और अपने समय पर रोज अस्त होता है ठीक उसी प्रकार हमे भी अपनी दिनचर्या रोज करनी चाहिए, कभी नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी न होने दें, नियमित स्कूल क्लास में पढाई करे, अध्ययन के लिए समय सारिणी बनाए, स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये, सुबह जल्दी उठकर अध्ययन करना बेहतर होता है एवं ध्यान एकत्रित करना चाहिये। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ए.के. शर्मा ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि सभी बच्चें बतायी गयी बातों को आत्मसात करें। उन्होने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button