चुरूताजा खबर

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण

चूरू, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया ने जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागृह एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस विजिट के दौरान जिला कारागृह में सजायाफ्ता बन्दियों, 18 वर्ष से कम आयु के बन्दियों के संबंध में जानकारी ली गई तो पाया गया कि ऎसा कोई भी बन्दी नहीं है जिसकी अपील किया जाना शेष हो। 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बन्दी नहीं पाया गया। डीजे खान ने बंदियों के खाने, पीने के पानी, रहने, सर्दियों के कपडों के संबंध में भी जानकारी ली। सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई। इस दौरान उन्होंने बंदियों से भी संवाद किया। बंदियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है। जेलर ने चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में बताया कि चिकित्सकों द्वारा नियमित विजिट किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश खान तथा प्राधिकरण सचिव दड़िया ने वृद्धाश्रम ’’रामाश्रय’’ का निरीक्षण किया। वृद्धाश्रम में खाने, पीने, रहने एवं सर्दियों के कपड़ों की उचित व्यवस्था पाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button