झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में 19 व 20 मार्च को ‘‘राष्ट्रीय सेमिनार’’ का होगा आयोजन

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में करियर महाविद्यालय, दुराना व न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 19 व 20 मार्च 2024 को ‘‘राष्ट्रीय सेमिनार’’ का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार का विषय ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, क्रियान्वयन एवं चुनौतियां’’ हैं। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार में प्रो. डॉ. वेदव्यास जयप्रकाशनारायण द्विवेदी, उप कुलाधीपति, इण्डस विश्वविद्यालय अहमदाबाद (गुजरात), प्रो. डॉ. नंदकिशोर, केंद्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ़ (हरियाणा), प्रो. डॉ. सारिका शर्मा, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, डॉ. संजीव कुमार, सहायक कुलपति (परीक्षा) एवं अनुसंधान निदेशक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर एवं असिस्टेंट प्रो. डॉ. विनोद कुमार, श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय, झुन्झुनूं आदि विद्वान अपने व्याख्यान देंगे एवं ढूकिया ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं, शोधकर्ता एवं संकाय सदस्य सेमिनार में भाग ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button