Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड के पैतृक गांव में फूटा लोगो का आक्रोश

झुंझुनू जिले के किठाना गांव में कल्याण बनर्जी का पुतला फूका

झुंझुनू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड के पैतृक गांव किठाना में आज विपक्षदल के द्धारा की गई गलत टिप्पणी को लेकर लोगो का आक्रोश फूट पड़ा। किठाना के मुख्य बस स्टेण्ड पर बुधवार शांम को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड पर विपक्षदल के द्धारा की गई गलत टिप्पणी को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने किठाना सरपंच प्रतिनिधि हिरेन्द्र धनखड़ के नेतृत्व मे कल्याण बनर्जी का पुतला फूक कर नारे बाजी करते हुए विरोध जताया । वही लोगों का कहना था कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के खिलाफ ऐसी गलत एवं अमर्यादित टिप्पणी करना बेहद निंदनीय तो है ही साथ ही लोकतंत्र की परंपराओं के लिए भी प्रतिकूल है। विरोध जताने वालो में यशपालसिंह, हिरेन्द्र धनखड, महीपाल, महेन्द्र, अनुप,चन्द्र भान,बलवीर, रोहिताश, लालचंद, विक्रम सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, सुरेन्द्र नेहरा, धर्मेंद्र, रामसिंह, उम्मेदसिंह, विनोद,दलबीर, प्यारेलाल, चन्द्र भान धनखड, राजेश,सवाई सिंह, धर्मपाल योगी,अमर सिंह, शिशराम,सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button