चुरूताजा खबर

भाजपा की सरकार जुमलों की झूठे वादों की सरकार हैं- प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग

भाजपा की सरकार जुमलों की झूठे वादों की सरकार हैं। झूठी घोषणाएं करके देश की जनता को बेकूफ बनाना और येन केन प्रकरण सत्ता प्राप्त करना ही उसका मुख्य उद्ेश्य है। उक्त उद्गार चूरू जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी में कहे। उन्होंने कहा कि जबकि कांग्रेस पार्टी की सोच यह रहती है कि 36 कोमों को साथ लेकर हर वर्ग का हित हो और आमजन को लाभ कैसे मिले यह कांग्रेस पार्टी का मूल मन्त्र है। उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते हो तीसरे दिन किसानों के 2 लाख रूपयों के ऋण माफी की घोषणा प्रथम केबिनेट बैठक में की। गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की पेंशन में बढ़ोतरी, पंचायत राज व निकाय चुनावों में शिक्षा की बाध्यता हटाने व मेयर के चुनाव पारदर्शी तरीके से सीधे करवाने की घोषणाएं प्रमुख है। चूरू जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने आगामी 9 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित जयपुर दौरे को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक में पार्टी जनों को संबोधित करते हुए कहा कि चूरू जिले से अधिकाधिक संख्या में 9 जनवरी को जयपुर पहुंचे। आयोज्य बैठक को पार्टी जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने भी संबोधित किया और मंत्री गर्ग का शाब्दिक स्वागत करते हुए आगामी 9 जनवरी को अधिकाधिक संख्या में जयपुर चलने का आह्वान कांग्रेस जनों से किया। पौद्दार गेस्ट हाऊस के सभा भवन में पहुंचने पर मंत्री गर्ग का पार्टी के जिला प्रभारी सचिव जियाउर रहमान, जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज, पी सी सी सदस्य रमेशचन्द्र इन्दौरिया, कल्याणसिंह शेखावत, रियाजत खान शहर ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द चाकलान, पालिका नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र बबेरवाल, पूर्व मंत्री श्रीमती हमीदा बेगम, पूर्व पालिका अध्यक्ष संतोष बाबू इन्दौरिया, रमेश कुमावत, रामनारायण व्यास, ब्रजेश गहलोत, पार्षद अनिल पारीक, कुंजबिहारी सिंवाल सहित जिले की सभी तहसीलों से आये कांग्रेस जनों ने साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button