ताजा खबरसीकर

सरकार ने खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न व दो प्रतिशत सरकारी नौकरी में आरक्षण देकर कायम की मिसाल – कृष्णा पूनियां

ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को तराशने के लिए होगा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के जरिये विकसित होगें ब्लॉक स्तर पर खेल स्टेडियम

सीकर, राजस्थान बहुत बड़ा प्रदेश है। अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान की प्रतिभा हर खेल से जुडक़र देश – विदेश में नाम रोशन करे। राज्य सरकार ने अच्छी पहल की शुरूआत करते हुए आउट ऑफ टर्न व दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान निश्चित रूप से खेलों का वातावरण बनाने में काफी मददगार साबित होगी। यह बात कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की नवनियुक्त अध्यक्ष पदमश्री कृष्णा पूनियां ने कहीं। उन्होंने बताया कि राजस्थान ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।कृष्णा पूनियां ने बताया कि राज्य खेलों की तर्ज पर ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को तलाशकर तराशने के लिए प्रदेश में पहली बार आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के आयोजन की नई तिथि की घोषणा कर भव्या आयोजन किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में पूनियां ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर जनसहभागिता से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम बनाने को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने की कोशिश की है। जिसके तहत आधारभूत सुविधाओं के साथ एथलेटिक्स टे्रक (200 मीटर), बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो – खो, कबड्डी व जिमनेजिमय का निर्माण किया जायेगा। साथ ही कार्यालय भवन का निर्माण भी करवाया जाएगा।
ग्रामीण ओलम्पिक खेल बनेगा मिसाल
मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनियां ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राजीव गांधी ओलम्पिक खेल को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर टीमों का चयन, खेल मैदान व आयोजन समितियों का गठन का काम पूरा किया जा चुका है। कोरोना के कारण कुछ देरी अवश्य हुई है। लेकिन जल्द ही इसका भव्य आयोजन किया जाएगा जो खेल क्षेत्र में मिसाल बनेगा। इससे पहले जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, जिला ओलम्पिक संघ व खेल संघों के पदाधिकारियों की ओर से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री कृष्णा पूनियां व मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनियां का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, सीकर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव महेन्द्र सिंह पंवार, सीकर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जगदीश फौजी, राजस्थान ताईक्वाण्डो संघ के महासचिव दिनेश जगरवाल, राजस्थान बेसबॉल संघ के महासचिव ओम प्रकाश महला, वरिष्ठ सहायक भगवान सहाय, कम्प्यूटर प्रभारी मनीष सिंह शेखावत मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button