सीकरहादसा

फतेहपुर शेखावाटी में एक ओर भीषण सड़क हादसा

शादी की खुशियां मातम मे बदली

हाइवें पर लगा कई किलोमीटर जाम कोतवाली ने मौके पर जाकर खुलवाया जाम

बारात से लौटते समय एक की मौत पाच घायल

गेहूं निकालनें की मशीन थ्रेसर से टकराई बोलरों कार परखच्चे उड़े

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] रविवार रात के हादसें को शहर भुला नही पाया था जिसमें सात युवकों की मौत हुई। वही फिर देर रात कोतवाली थाना इलाके जयपुर – बीकानेर नेशनल हाइवें के बीहड़ मे स्थित रामगोपाल गनेड़ीवाल जोहड़ें के सामनें बारात से लौट रही बोलेरों कार गेहु निकालनें की मशीन थ्रेसर से टकराई टकरानें के बाद बोलरों कार परखच्चे उड़ गये। बोलरों मे सवार पाच लोग गभीर घायल हो गयें वही कार चालक रोसवा गांव निवासी की मौत हो गई। गौरतलब है कि बारात गगियासर से मैलासी गई थी । बारात से लाटतें समय यह हादसा पेश आया है। वही घटना के बाद कई किलोमीटर लम्बा जाम लब गया जिसें कोतवाली पुलिस ने हटाया। वही घायलों को राजकीय धानूका अस्पताल के ट्रोमा मे भर्ती कराया। वही रविवार रात भी फतेहपुर- सालासर मार्ग पर हादसा पेश आया था जिसमें 7 युवकोे की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button