ताजा खबरसीकर

मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाई

कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग आया हरकत में

सीकर, जिले में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस की बढती संख्या को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से सीकर शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सर्वे कर कार्यवाई की गई। इस दौरान बिना मास्क व सोशाल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाई की गई। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को सीकर शहर के कोर्ट के सामने, पतासा की गली, जाट बाजार, तबेला मार्केट, स्टेशन रोड पर कार्यवाई की गई। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, तहसीलदार रजनी ने कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाई की। व्यापारियों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए। शहर के पतासा की गली, जाट बाजार, तबेला बाजार में अभियान के तहत चालान भी काटे गए। वहीं सोशल डिस्टेंस की पालना नही करने, मास्क नही लगाने वाले कई दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया है। अभियान के दौरान शहर कोतवाल कन्हैयालाल, उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन चौबे, नगर परिषद की टीम सहित पुलिस का जाप्ता भी मौजूद था।

Related Articles

Back to top button