झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारम्भ

जिला कलक्टर रवि जैन द्वारा लिटिल फ्लावर स्कूल से

झुंझुनू जिले में मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ आज सोमवार को जिला कलक्टर रवि जैन द्वारा लिटिल फ्लावर स्कूल से किया गया। इस दौरान विद्यालय के एक छात्र व एक छात्रा का टीकाकरण कर अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे उन्हें जन्मजात बीमारियों व अकाल मृत्यु से बचाया जा सके। खसरा और रुबेला गंभीर बीमारियां हैं व इन्ह­ें केवल टीकाकरण के माध्यम से ही रोका जा सकता है। जैन ने बताया कि खसरा बच्चों में अपंगता और मृत्यु का कारण बनती है, इसी तरह रूबैला संक्रमण से ग्लूकोमा, मोतियािंबंद, बहरापन, मानसिक मंदता व दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को पहले यह टीका लगा हो, तो भी उन बच्चों को यह टीका आवश्यक रूप से लगवायें। टीकाकरण प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा किया जा रहा है व टीके हेतु कोल्ड चैन का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के 546 विद्यालयों में बच्चों को टीके लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि एक भी बच्चा टीकाकरण से नहीं छूटे। जैन ने बताया कि अभियान के विभिन्न चरणों म­ें निजी और सरकारी स्कूलों तथा मदरसों म­ें पढ़ने वाले बच्चों, कच्ची बस्ती म­ें रहने वाले, स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं जाने वाले बच्चों तथा ईंट भट्टों, घुमन्तु आबादी के बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत जिले के कुल 559662 बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा, जिसमें 432038 स्कूली बच्चे, 122930 आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे हैं व शेष 4694 बच्चों हेतु निश्चित तिथियों को कैम्प आयोजित किए जाएंगे। अभियान के लिए 91 मोबाईल टीमें बनाई गई हैं व 89 वैक्सीन डिपो के माध्यम से वैक्सीन उपलब्ध करवाया है।

  • व्यायाम करते हो क्या ?
    जिला कलक्टर ने उपस्थित विद्यार्थियों से पूछा कि क्या वे किसी प्रकार का व्यायाम करते हैं या खेलते हैं ? उन्होंने पूछा कि क्या विद्यालय में प्रतिदिन स्पोर्ट्स पीरियड होता है ? उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें तथा खेलों में भी पूर्ण रूचि के साथ भाग लें। जैन ने पूछा कि टीके किस-किस बच्चे ने लगवाये हैं। उन्होंने टीका नहीं लगवाने से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों से प्रश्न किये। उन्होंने बताया कि सघन टीकाकरण अभियान के माध्यम से ही आज देश में पोलियो जैसी घातक बीमारी का उन्मूलन कर दिया गया है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ. दयानंद, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोतम जांगिड़, विद्यालय प्रबंधक फादर थॉमस, प्रधानाचार्या सिस्टर जस्टी, आईईसी समंवयक महेश कड़वासरा, सियाराम सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button