ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

बाबा खाटूश्याम ने एक घंटे तक किया नगर भ्रमण

बाबा पर भक्तों ने उड़ाया गुलाल, फूलों की भी बारिश

रथ खींचने के लिए भक्तों में रही होड़

आज चढ़ेगा सूरजगढ़ का मुख्य निशान, मेले का होगा समापन

दांतारामगढ़ (लिखा सिंह सैनी ) खाटूश्यामजी के बाबा श्याम ने एक घंटे तक नगर भ्रमण किया। खाटूधाम में निकाली गई रथयात्रा में बाबा श्याम की एक झलक पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त भजनों पर झूमते रहे। बाबा पर श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल भी उड़ाया। रथयात्रा के मार्ग पर बाबा श्याम पर फूलों की बारिश की गई। निर्धारित समय से करीब एक घंटे देरी से शुरू हुई यात्रा में रथ को खींचने के लिए भी भक्तों में खासा उत्साह दिखा। फूलों से सजे बाबा के रथ की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु घंटों तक इंतजार करते रहे। रथयात्रा में बाबा श्याम का खजाना भी भक्तों पर लुटाया गया। आज मुख्य मेले के लिए मंदिर में जिगजैग लाइन भी शुरू की गई हैं। श्रद्धालुओं को यहां करीब 17 किलोमीटर चलना होगा। उसके बाद ही वे गर्भगृह के सामने पहुंच सकेंगे। इस साल 11 मार्च से मेले की शुरुआत हुई। मेले में अब तक करीब 25 लाख लोग खाटू नरेश के दर्शन कर चुके हैं।

सीकर से पुलिस फोर्स बुलाई

मेले में भीड़ को देखते हुए सीकर से एसपी, आईजी ऑफिस के साथ ही पुलिस लाइन से फोर्स बुलाई गई है।

धर्मशालाओं में भजन-कीर्तन शुरू

भक्त धर्मशालाओं में भजन-कीर्तन कर रहे हैं। काठमांडू (नेपाल) से आए एक ग्रुप ने बाबा का दरबार तैयार कर छप्पन भोग लगाया। यह ग्रुप पिछले 5 साल से यहां आ रहा है। खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए भक्त लाइन में लगे हैं। भजन गायक कन्हैया मित्तल 2 तारीख वाली धर्मशाला के पास शाम को भजनों की प्रस्तुति देंगे।

आज होगा खाटूश्याम मेले का समापन

खाटू नगरी इन दिनों बाबा के भक्तों से गुलजार है। आज भी हजारों की संख्या में भी शहर के मुख्य मार्गों पर नजर आए। द्वादशी को सुजानगढ़ का निशान चढ़ने के बाद बाबा श्याम के 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का समापन होगा।

प्रतिवर्ष मेले में रथयात्रा एकादशी पर निकाली जाती है

जन-जन के आराध्यदेव खाटू नरेश बनड़ा बनकर एकादशी को मंदिर की दहलीज लांघकर नीले घोड़े पर सवार होकर खाटू की गलियों में नगर भ्रमण को निकलते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं।

रथ के श्रृंगार है खजाना, खजाना ले जाते है भक्त

श्याम मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा का समापन मुख्य बाजार कबूतर चौक में हुआ। जहां रथ को खड़ा किया जाता हैं। यात्रा के समापन के बाद मंदिर के दर्शन कर लौट रहे भक्तों में रथ पर किए गए श्रृंगार का एक-एक टुकड़ा खजाने के रूप में अपने घर लेकर जाते हैं।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया

रथयात्रा शुरू होने के बाद मंदिर के सामने और हॉस्पिटल चौराहा के पास पुलिस ने रथयात्रा की तरफ जा रहे श्रद्धालुओं को हल्का बल प्रयोग कर हटाया। हॉस्पिटल चौराहे के पास 2 महिलाएं रथ के पास गिर गईं, उन्हें उठाया गया। रथ में मोहनदास महाराज और सेवक परिवार के लोग बैठे थे। यात्रा ने करीब 1 घंटे तक भ्रमण किया।

रथयात्रा में दुनिया के कई देशों से पहुंचे भक्त

रथयात्रा शनि मंदिर होते हुए हॉस्पिटल चौराहे पर पहुंची है। इसके चारों तरफ भक्तों की भीड़ है और बाबा के जयकारे लगा रहे हैं। भक्तों का कहना है कि रथ खींचना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए हर श्रद्धालु कम से कम एक बार यह करना चाहता है।
आज खाटूधाम में मुख्य मेला है। बीते 10 दिन के दौरान मेले में करीब 25 लाख भक्त पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

आईजी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था

सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह ने खाटू श्याम मंदिर की छत पर अन्य पुलिस अधिकारियों से मेले में सिक्योरिटी इंतजामों को लेकर चर्चा की।

रींगस से खाटू तक भक्तों की भीड़
खाटू मेले में रींगस से खाटू नगरी तक आज भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। हर ओर बाबा के भजन और जयकारे सुनाई दे रहे हैं। बड़ी तादाद में देशभर से लोग ट्रेन, बस और निजी वाहनों से आ रहे हैं।

आंखों पर पट्‌टी बांधकर कनक दंडवत

रेवाड़ी (हरियाणा) निवासी सूरज हर बार आंखों पर पट्‌टी बांधकर मेले में कनक दंडवत करने आते हैं। मंगलवार को दोपहर 3 बजे वे रींगस से रवाना हुए थे। बुधवार सुबह वे खाटू पहुंचे।

जगह-जगह भजन संध्याओं में रिझाया बाबा श्याम को

बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले में श्याम नगरी की धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस, विभिन्न पांडालों में बाबा श्याम का दरबार सजाकर भजन संध्याओं का आयोजन हुआ।बाबा श्याम के धाम में होटलों में मेले के दौरान प्रतिदिन भजनों की प्रस्तुतियां हुईं । भजन संध्या में आंचल अरोड़ा सहित अनेक भजन गायकों ने बाबा श्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर बाबा श्याम को रिज्ञाया। बाबा श्याम के मनमोहक भजनों पर श्याम भक्त नाचते गाते नजर आएं।

Related Articles

Back to top button