झुंझुनूताजा खबर

स्वच्छता जीवन का आधार-पचार

स्वच्छता चेतना अभियान के अन्तर्गत स्काउट ने किया श्रमदान

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में भारत सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत स्वच्छता चेतना कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थित उद्यान में श्रमदान किया गया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थित उद्यान को स्काउट गाइड संगठन ने गोद लिया हुआ है तथा समय-समय पर पार्क का रखरखाव एवं साफ सफाई की जाती है। इसी कड़ी में पार्क को विकसित कर सौन्दर्यकरण किया जायेगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अमरसिंह पचार ने कहा कि स्वच्छता जीवन का आधार है। जिले में इको क्लब विद्यालयों के माध्यम से स्वच्छता चेतना अभियान चलाया जायेगा। नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत अगस्त माह में पौधारोपण किया जा रहा है। पौधारोपण कर पौधों की जीवितता सुनिष्चित की जायेगी। स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार , सी.ओ.गाइड सुभिता गिल, सी.ओ.स्काउट महेष कालावत, स्थानीय संघ माननगर के सचिव राधेश्याम खारिया, झुंझुनूं के सचिव बंशीलाल, स्काउट प्रभारी विकास गुर्जर, स्काउटर विजय गर्वा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय हिन्द, रोवर मेट दिनेश कुमार, रोवर संदीप, मनीष एवं राजेश सोनी ने श्रमदान कर पार्क की साफ सफाई की। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने सभी का आभार प्रकट किया। स्वच्छता अभियान से पूर्व स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने पीरूसिंह स्कूल में उपखण्ड स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button