झुंझुनूताजा खबर

सिंघाना ब्लॉक के 2 कियोस्कों पर मिली अनियमितता

झुंझुनू, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालय सिंघाना द्वारा ई-गवर्नेन्स की बेहतर सुविधा देने के लिए ई-मित्र कियोस्कों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करनें के लिए माह अप्रैल 2024 में ब्लॉक में संचालित ई-मित्रो की त्रैमासिक जांच एवं अधिक वसूली की जांच के लिए टीम बनाकर कुल 05 कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया। ब्लॉक प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि निरीक्षण में 02 कियोस्कों पर अनियमितता पाई गई जिसमें ई-मित्र सुनिल कुमार, ग्राम पंचायत बनवास व हेमन्त कुमार, ग्राम पंचायत मोई सद्दा स्वीकृत शुदा निर्धारित पते पर संचालित ना होकर अन्यत्र स्थान पर संचालित मिला। जिस पर मौके पर ही उक्त दोनों ई-मित्रों पर ऑनलाईन पेनल्टी लगाई जाकर नोटिस जारी किया गया। जांच दल में सूचना सहायक सुनिल कुमार व ललित कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button