चुरूताजा खबर

कन्टीनजेंसी प्लान के तहत पेयजल समस्या का समाधान होगा- राजेन्द्र राठौड़

चूरू, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जिले में 28 अप्रैल तक नहरबंदी की वजह से शहरी एवं ग्रामीण अभावग्रस्त क्षेत्रों में कन्टीनजेंसी प्लान के तहत मांग के अनुसार टैंकर्स से पेयजल आपूर्ति कर आमजन व पशुधन को राहत प्रदान की जायेगी।

ग्रामीण विकास मंत्री शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नहरबंदी की वजह से जिले में पेयजल समस्या के समाधान के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने पेयजल एवं विधुत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपसी सामजंस्य रखते हुए पेयजल स्त्रोतों पर नियमित विधुत आपूर्ति एवं अभावग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर्स के जरिये नियमित पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में मुख्य पेयजल स्त्रोतों पर पर्याप्त पानी स्टोर में रखे तथा तीन दिन के अन्तराल में अभावग्रस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर्स से पेयजल आपूर्ति करें।

पंचायती राज मंत्री ने पेयजल अभियंताओं से कहा है कि जिले में पेयजल समस्या के समाधान के लिए कन्टीनजेंसी प्लान के तहत पर्याप्त पेयजल टैंकर्स मुहैया कराना, पेयजल लीकेज दुरूस्त करना, एसआर व आरओ प्लांट का सही रखरखाव करना, रतननगर में 55 लाख रूपये व्यय कर नवीन पेयजल लाईन डालने, पेयजल विभाग में रिक्त पदों को भरना, शहरी क्षेत्रों में परम्परागत पेयजल स्त्रोतों को सृदृढ़ करना, खराब पेयजल स्त्रोताें की मरम्मत व रखरखाव करना, पेयजल टंकियों की मरम्मत व रखरखाव करने के कार्य प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चूरू शहर में जनप्रतिनिधियों की मांग पर पेयजल टैंकर्स मुहैया करवाकर आमजन की पेयजल समस्या का त्वरित समाधान करें।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि नहरबंदी तक जिले में पंजीकृत गौशालाओं में पेयजल टैंकर्स के जरिये पेयजल आपूर्ति करें तथा सीवरेज व ड्रेनेज पाईप लाइनों को अलग-अलग करना सुनिश्चत करें। उन्होंने जिला कलक्टर से कहा कि जिले में पेयजल विभाग के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के सभी प्रकार के अवकाश निरस्त करें।जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने पेयजल अभियंताओं से कहा कि वे अभावग्रस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या समाधान के लिए संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले में आईजीएनपी के तीन मुख्य पेयजल स्टोरेज स्त्रोत – कर्मसाना व बूंगी-राजगढ में पर्याप्त जल स्टोरेज है जबकि घनासर जल स्टोरेज में पानी की कमी है जिसका शीघ्र समाधान किया जायेगा।

बैठक में मुख्य अभियंता (ग्रामीण) सीएम चौहान ने जिले के पेयजल अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान के लिए कन्टीनजेंसी प्लान के तहत त्वरित आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, उप सभापति अनवर थीम, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी रामरतन सौंकरिया, पेयजल व विधुत विभाग के अभियंता, विक्रमसिंह कोटवाद, राकेश जांगिड सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button