चुरूताजा खबर

सामाजिक अंकेक्षण के लिए 18 जनवरी को होगी ग्राम सभा, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

चूरू, जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (शौचालय) योजना अंतर्गत समस्त कार्यों तथा व्यक्तिगत लाभ के कार्यों के वर्ष 2022 -23 की प्रथम और द्वितीय छह माही के सामाजिक अंकेक्षण कार्य माह जनवरी 2024 (द्वितीय चरण) में करवाए जाने हेतु 18 जनवरी को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं के सफल संचालन, सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने बताया कि बीदासर पंचायत समिति की तेहनदेसर ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी दुलाराम भाम्भू, उड़वाला ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी शिवदयाल रैगर, चूरू पंचायत समिति की कोटवाद ताल ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, लाखाऊ ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल, लालासन बड़ी ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी गिरधारी लाल दैया, लोहसनस बड़ा ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी मनोज मीणा, राजगढ़ पंचायत समिति की गालड़ ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी भंवरलाल मांझू, घणाऊ ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी निहाल चंद, रतनगढ़ पंचायत समिति की नुवां ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार भोजक, पाबूसर ग्राम पंचायत के लिए सहायक अभियंता मुकेश कुमार शर्मा, पड़िहारा ग्राम पंचायत के लिए अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेमकुमार शर्मा, सुजानगढ़ पंचायत समिति की सालासर ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी रामानन्द फलवाड़िया, मालासी ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी जीवणराम नेहरा, मून्दड़ा ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी घनश्याम भाटी, मूरडाकिया ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी कमलकान्त बेदी तथा तारानगर पंचायत समिति की तोगावास ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी रामस्वरूप धायल व राजपुरा ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी छगनलाल छिंपा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button