चुरूताजा खबर

जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है – चूरू सांसद राहुल कस्वां

सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि जिले में खेलों को बढावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से खेल गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सांसद बुधवार को जिला स्टेडियम चूरू में भारतीय खेल प्राधिकरण, विस्तार केन्द्र, टेबल टेनिस चूरू के तत्वावधान में आयोजित डे-बोर्डिंग खिलाड़ियों को खेल किट वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए साईं द्वारा 4 डे-बोर्डिंग सेन्टर संचालित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर खेलों को बढावा देने के लिए जिला स्टेडियम चूरू में आगामी जुलाई माह में सिन्थेटिक ट्रेक का कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक बालिका विद्यालय में टेबल टेनिस की टेबलें मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढावा दिया जाना आवश्यक है। समारोह में उप निदेशक (मा.शि.) महेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढावा देने के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे है। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर संचालित डे-बोर्डिंग सेन्टर के प्रत्येक खिलाड़ी के खाते में इस वर्ष 7 हजार 385 रुपये ऑनलाईन जमा करा दिये गये है एवं 68 हजार रुपये की लागत के खेल किट वितरित किये है। उन्होंने कहा कि जिला स्टेडियम चूरू के विकास के लिए साईं द्वारा 2 लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराए गये है तथा लोहा (रतनगढ) व गाजुवास (तारानगर) डे-बोर्डिंग सेन्टर के खिलाड़ियों को खेल किट व राशि वितरित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि सांसद कोष से जिला स्टेडियम चूरू में 74 टेबल टेनिस की टेबलें प्राप्त हो गई है तथा इन्डोर हॉल के सामने इन्टरलॉक सड़क का कार्य पूर्ण हैं। समारोह में सांसद ने भारतीय खेल प्राधिकरण से प्राप्त 17 खेल किट 17 खिलाड़ियों को वितरित किये।
इस अवसर पर साईं टेबल टेनिस कोच रमेश पूनिया, धर्मेन्द्र बुडानिया, नरेन्द्र लाटा, देदाराम महिया, गिरधारी सिहाग, एथलेटिक्स कोच प्रभुदयाल बुरड़क, प्रशिक्षक विजय नेहरा, कोच सरस्वती मुण्डे सहित खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button