चुरूताजा खबरराजनीति

अखिल भारतीय किसान सभा ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी रतनगढ़ के अध्यक्ष मदनलाल जाखड़ और बिजुराम खीचड़ के नेतृत्व में आक्रोशित किसानों ने किसान मजदूर भवन से तहसील कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और खराब फसलों को लहराते हुए प्रदर्शन किया तथा एसडीएम अभिलाषा चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले किसान मजदूर भवन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री छगन चौधरी ने कहा की फसल बीमा के लिए क्रॉप कटिंग विगत दो साल से सही नहीं हो रही है। संबंधित कर्मचारी फर्जी दस्तावेज बनाकर बीमा कंपनी के लिए काम कर किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं। जिला मंत्री उमराव सारण ने कहा की छह घंटे बिजली निर्बाध सुनिश्चित की जाए। कॉमरेड भादर भामु और उपाध्यक्ष नौरंग सारण तथा विनोद सिंह राठौड़ और सरपंच संघ के अध्यक्ष विक्रम पाल ने बताया की जिला कलेक्ट्रेट पर 2 जून से बकाया बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर देने के लिए धरना चल रहा है इस आंदोलन में अगर मांगें नहीं मानी गई तो 8 सितंबर को चूरू मुख्यालय पर रेल चक्काजाम किया जायेगा। इस अवसर सिकराली कमेटी के संयोजक अनिल स्वामी,मान नाथ,कैलाश महिया,राजेंद्र,भंवर सिंह,जयचंद्र नाथ,रामेश्वर बेनीवाल,नेमीचंद स्वामी,शीशपाल सिंह, घड़सीराम, कालूनाथ,सोहन नाथ,सतवीर सिंह,रेवंत सिंह,मोतीराम, दुलाराम,हेमाराम,शंकर सिंह,जीवराज सिंह,रेवंत सिंह,रेखाराम, भानीराम,नारायण सिंह,मोहन नाथ,कानाराम,प्रहलाद स्वामी,जेशाराम,देवाराम,ढाका,लक्ष्मीनारायण,गोपाल राम,तेजाराम,भंवरलाल जाट,प्रेम नाथ, कानाराम, भागीरथ, राजकुमार, राकेश,रामचंद्र नाथ,राकेश कुमार,नंदलाल पारीक,महावीर सिंह,सांवरमल डूडी,भागीरथ सिंह,रामकरण,शैराराम,सोहन राम,गोमदाराम,महावीर प्रसाद,नरेंद्र सिंह,राजू सिंह,रामेसर,नत्थू सिंह,इंद्र नाथ,बिरमनाथ, सीतनाथ,विनोद,मदन सिंह,रामनिवास,देवीलाल मेघवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button