ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में 12 नए कोरोना पॉजीटिव

सांवली डेडिकेटेड कोविड सेंटर से 23 हुए डिस्चार्ज

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुश्तैदी से किया जा रहा हैं। सीकर जिले में आज रविवार को 12 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सीकर शहर और पिपराली क्षेत्र में चार-चार और लक्ष्मणगढ तथा फतेहपुर क्षेत्र में दो-दो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें आठ माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्यों से आए थे। वहीं चार क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं, जो एक ही परिवार के हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 625 हो गई है। इनमें से 533 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 85 व्यक्ति उपचाराधीन है। वहीं 470 माइग्रेट अभी तक पॉजीटिव पाए गए है। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 27 के तोदी नगर में कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 40 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय उसकी बेटी, 16 वर्षीय उसका बेटा तथा 65 वर्षीय उसकी मां संक्रमित हुई है। इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। पिपराली क्षेत्र के स्वरूपपुरा गांव में महाराष्ट्र के थाणे से आया 27 वर्षीय युवक तथा त्रिलोकपुरा गांव में महाराष्ट्र के थाणे से आया 57 वर्षीय और 55 वर्षीय उसकी पत्नी तथा तीन वर्षीय लडका कोरोना पॉजीटवि पाया गया हैं। वहीं लक्ष्मणगढ क्षेत्र के रामसिंहपुरा गांव में दिल्ली से आया 35 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर विजलेंस सिक्यूरिटी वर्कर का काम करता है। वहीं लक्ष्मणगढ़ कस्बे के वार्ड 24 में सूरत से आई 28 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। फतेहपुर क्षेत्र के बाला का बास दिसनाऊ गांव में अमृतसर से आई 27 वर्षीय और फतेहपुर कस्बे के वार्ड 16 में मुंबई से आई 77 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इन सभी सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी ने बताया कि शनिवार को सांवली के डेडीकेटेड कोविड सेंटर से 23 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button