चुरूताजा खबर

रोजमर्रा के जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का प्रण लें – सत्यानी

स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छ सप्ताह एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अंतर्गत कपड़े के थैलों का वितरण शुरू

चूरू, स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छ सप्ताह एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अंतर्गत बुधवार को रतननगर नगर पालिका की ओर से कपड़े के थैलों का वितरण शुरू किया गया। जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर दुकानदारों एवं आमजन को कपड़े के थैले वितरित कर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर सत्यानी ने आमजन से चर्चा करते हुए कहा कि रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग ने नागरिक जीवन के लिए अनेक समस्याएं उत्पन्न की हैं। प्लास्टिक थैलियों की वजह से जगह-जगह महानगर और शहरों में ही नहीं, अपितु कस्बों और गावोंं में भी कचरे के ढेर नजर आते हैं, जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और अनेक तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का रोजमर्रा के जीवन में उपयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारे शहरों और गांवों को प्लास्टिक से मुक्त करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने की जरूरत है। इस दौरान रतननगर में कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही फिनिश सोसायटी के कुंदन सिंह, किशन उपाध्याय भी मौजूद र

Related Articles

Back to top button