अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – 34 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सीकर एवं जोधपुर निवासी आरोपियों को गिरफ्तार कर कंटेनर को किया जप्त

पुलिस ने कंटेनर से 450 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर अवैध शराब सहित एक कंटेनर को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंटेनर से 450 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है तथा आरोपी शराब को पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे।पुलिस ने शराब की अनुमानित कीमत 34 लाख रुपए आंकी है इस संबंध में थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि अशोक बुटालिया तथा डीएसपी के सुपरविजन में प्रशिक्षु आरपीएस नरेंद्र नागर ने मय पुलिस दल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित तारानगर पुलिया के पास नाकाबंदी कर रखी थी। हिसार की ओर से आ रहे एक कंटेनर चालक को पुलिस ने जांच के लिए रोक कर पूछताछ की तो चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तथा घबरा गया।पुलिस ने मौके पर ही चालक महेंद्र बिश्नोई निवासी जोधपुर तथा सत्येंद्र कुमार निवासी सीकर को गिरफ्तार कर शराब सहित कंटेनर को जब्त करने की कार्रवाई की है। थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में शराब को गुजरात ले जाना बताया है। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे, जिसके बाद शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button