ताजा खबरनीमकाथाना

आमजन की परेशानियों से जुड़ी खबरो पर तत्काल संज्ञान लेकर सकारात्मक कार्यवाही करें – जिला कलक्टर

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मेहरा ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों में आमजन की परेशानियों से जुड़ी खबर प्रकाशित होने पर संबंधित विभाग उस पर तत्काल संज्ञान लेकर सकारात्मक कार्यवाही करे और समाधान के बारे में फोटो सहित विस्तृत रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय को भेजें। सभी विभाग बजट घोषणाओं पर बिना देरी किए पूर्व तैयारी करके रखें, ताकि वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर तुरंत कार्य शुरू करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग गत वर्ष लगाए गए पौधों की रिपोर्ट आगामी मीटिंग में प्रस्तुत करें कि कितने पेड़ लगाए गए थे तथा वर्तमान में कितने पेड़ जिंदा बचे हुए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए…
रोड निर्माण के दौरान जो भी पेड रोड के बीच में आ रहे है उनके शिप्ट करवाने कार्य जल्द करें, जिससे निर्माण कार्य में गति आ सके। सीमला मेहाडा रोड के मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू करवाएं, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। चला गांव में जलभराव की समस्या का मौका मुआयना कर ठोस उपाय किए जाएं। साथ ही, जलदाय विभाग चला स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था करे। गुहला में टूटी हुई इंटरलॉक रोड को पीएचडी एवं पंचायत विभाग दोनों संयुक्त बैठक कर मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करवाएं। मूंडरू अस्पताल में समस्या का समाधान करें तथा लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद आयुक्त अव्यवस्थिति पार्किंग व्यवस्था को ठीक करें तथा बेतरतीब तरीके से पार्क होने या सड़क पर व्यवधान पैदा करने वाले वाहनों के चालान काटे जाएं। आयुर्वेद विभाग किसी एक आयुर्वेद केंद्र पर शिरोधारा तथा पंचकर्म की व्यवस्था करें तथा इस के बारे में लोेगों को भी बताएं। महिला एवं बाल विकास विभाग उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन वितरण की मॉनिटरिंग करें। चिकित्सा विभाग निर्माणाधीन जिला अस्पताल का कार्य जल्द पूरा करे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पेंशनर का वेरिफिकेशन का काम जल्द पूरा करें। गणेश्वर और बालेश्वर धामों में गंदगी की सफाई की जाए, जिससे आने वाले पर्यटकों को समस्या का सामना न करना पड़े। सावन में जिले में जहां-जहां शिव मंदिर हैं, उन मंदिरों में सफाई की व्यवस्था की जाए, इस क्रम में गांव में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।

विद्युत विभाग को वेंडर्स के साथ मीटिंग कर कनेक्शन देने में आ रही समस्या को दूर करे और अधिक से अधिक सोलर कनेक्शन देने की योजना लागू करे। साथ ही, कनेक्शन देने में लगने वाले समय को कम करें तथा माहवार लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही करें। बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर राम ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार, 409 फार्म पौंड की स्वीकृति इस माह के अंत तक जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में मेड पर तारबंदी के लक्ष्य की 50 प्रतिशत प्रशासनिक स्वीकृतियां जुलाई माह और शेष स्वीकृतियां अगस्त माह में जारी कर दी जाएंगी।

सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों और शिकायतों का रिव्यू कर जल्द से जल्द उनको निस्तारित करें। अधिकतर राजकाज पर ई-फाइलिंग या ई-डाक के माध्यम से फाइल चलाए और समय पर डिस्पोज करते रहें। सभी विभाग प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button