चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बदलते मौसम में अपनी आँखों का रखे विशेष ध्यान

कंजक्टिवाइटिस से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

झुंझुनूं, बदलते मौसम के साथ लोगों में आंखों के संक्रमण कंजक्टिवाइटिस के लक्षण, बचाव तथा उपचार के लिए चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने ग्राम स्तर तक आशा सहयोगिनी के माध्यम से जागरूकता पैम्फलेट वितरित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभाग की एडवाइजरी को के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि बदलते मौसम में विशेषकर बारिश में आंखों में इस प्रकार का संक्रमण होने की आशंका रहती है । कुछ छोटी छोटी चीजों का ख्याल रखकर कंजक्टिवाइटिस से बचा जा सकते हैं उन्होंने बताया कि अगर लक्षणों पर गौर करे तो कंजक्टिवाइटिस होने से आंखो में सूजन, दर्द रहता है। इस में आंखे लाल हो जाती है। आंखों में पानी, पीले रंग का पीप आता है जिससे आंखो की पलके चिपक जाती है। कई बार यह सिर्फ एक आंख या फिर एक के बाद दूसरी आंख में या फिर दोनों आंखों में एक साथ अचानक से होता है और मरीज़ को लगातार आंखों में चुभता रहता है, लाइट में आंख नही खोल पता है और सिर में दर्द भी हो सकता है। बच्चों में आई फ्लू के साथ बुखार भी आ सकता है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस एक प्रकार का संक्रमण रोग है जो बैक्टीरिया या वायरस से होता हैं कंजक्टिवाइटिस संक्रमित होने पर कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी, सेनेटाइजर से धोएं। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी आँखों को रगड़ने से बचें। आंखों को बार बार छूने से बचे।

कंजक्टिवाइटिस का बचाव और इलाज
अपनी आंखों को साफ तौलिए से साफ करें, अपनी आँखों को आराम दें और स्क्रीन पर बिताया जाने वाला समय कम से कम करें। धुएँ और जलन पैदा करने वाले पदार्थों के संपर्क में आना कम से कम करें। काले चश्मे का इस्तेमाल करें। कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग ना करें। अपने आप से दवा लेकर ना डाले बल्कि चिकित्सक से सलाह ले। आंखों में धुंधलापन और किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से सलाह ले।

Related Articles

Back to top button