लोकसभा में नियम -377 के तहत्त उठाया मुद्दा
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में नियम -377 के तहत्त पोंजी स्कीमों वाली कम्पनियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने व आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों का पैसा दिलवाने का मुद्दा उठाया। सांसद कस्वां ने कहा कि आदर्श क्रेडिट कॉ- ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा राजस्थान के 20 लाख से अधिक निवेशकों द्वारा अपनी गाढ़ी कमाई में से जमा की गई राशि को हड़प लिया गया। अधिक ब्याज एवं अन्य सुविधाऐं देने के नाम पर निवेशकों को जाल में फंसाकर खून पसीने की कमाई के 8 हजार करोड़ रूपये से अधिक लेकर ये फरार हो गये हैं, जिससे निवेशकों के अरमानों पर पानी फिर गया। राजस्थान में इसके अलावा अनेकों अन्य क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा इसी प्रकार की पोंजी स्कीमें चलाकर आम जनता को भ्रमित कर लूटने का कार्य किया जा रहा है। ऐसी स्कीमों की वजह से राजस्थान के अनेकों नागरिकों के करोड़ों रूपये लेकर ये कम्पनियां फरार हो रही हैं। पीड़ित लोगों द्वारा न्यायालय की शरण ली जा रही है लेकिन जमा की गई राशि उन्हें नहीं मिल पा रही है। ऐसी कम्पनियों द्वारा पोंजी स्कीमें चलाकर जनता को लूटा जा रहा है, अत: मेरा सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि इन कम्पनियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा निवेशकों द्वारा जमा की गई राशि अतिशीघ्र लौटाया जाये।