ताजा खबरसीकर

राजकीय विधि महाविद्यालय सीकर के छात्र प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

कुलपति डॉ. देव स्वरूप को

सीकर, [प्रदीप सैनी ] राजकीय पीजी विधि महाविद्यालय सीकर के छात्र प्रतिनिधियों ने विधि महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देव स्वरूप को ज्ञापन सौंपा। राजकीय पीजी विधि महाविद्यालय सीकर से छात्र नेता नवदीप सिंह जाटोलिया ने बताया कि विधि महाविद्यालय में हर वर्ष 240 सीटों पर प्रवेश लिए जाते हैं जो कि पर्याप्त नहीं है इसलिए कुलपति से मिलकर सीटों को बढ़ाकर 350 सीटे करने की मांग की हैं। विनोद भूदोली छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एसएनकेपी राजकीय पीजी महाविद्यालय नीमकाथाना ने बताया कि सीकर का राजकीय विधि महाविद्यालय सीकर सहित संपूर्ण शेखावाटी का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय है जिसमें पूरे शेखावाटी के छात्र-छात्राएं अध्ययन करने की मंशा रखते हैं और विधि महाविद्यालय में सीमित सीटें होने की वजह से बहुत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के सपने चूर-चूर हो जाते हैं। यदि नए सत्र से सीटों में बढ़ावा नहीं किया गया तो निश्चित रूप से बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर नवदीप सिंह जाटोलिया, विनोद भूदोली, धीरज सैनी, नवीन, शाहरुख मंसूरी सहित अनेक छात्र नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button