चुरूताजा खबर

तकनीकी शिक्षा मंत्री व चूरू जिला प्रभारी डॉ सुभाष गर्ग को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान उर्दू टीचर्स एंड लेक्चरर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार अलसुबह सर्किट हाउस चूरू में तकनीकी शिक्षा मंत्री व चूरू जिला प्रभारी डॉ सुभाष गर्ग को दस्तावेजों के साथ ज्ञापन सौंप कर चूरू जिले में समाप्त किये गए सभी ग्रेड के उर्दू पदों की बहाली के लिए विस्तार से चर्चा की। उर्दू विद्वान हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी ने प्रभारी मंत्री को चूरू में उर्दू की सूरत ए हाल और किस तरह से उर्दू पदों को खत्म किया गया इन सब से वाकिफ कराया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ शमशाद अली ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को दूरभाष से तलब कर फौरन कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। साथ ही संघ ने एक अन्य ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान भर में समाप्त किये गए उर्दू पदों की बहाली के साथ साथ उर्दू की विशेष भर्ती की भी पुरजोर मांग की। प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि आगामी भर्तियों में उर्दू का खास ख्याल रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button