ताजा खबरसीकर

31 अगस्त को आयोजित होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

लक्ष्मणगढ, [बाबूलाल सैनी ] लक्ष्मणगढ नागरिक परिषद की ओर से शनिवार 31 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए परिषद के मंत्री निशांत गोयनका ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों व युवाओं का उक्त सम्मान समारोह महावीर जांगिड़ भवन में आयोजित किया जाएगा ।जिसमें इस वर्ष कक्षा दस व बारह, स्नातक व स्नातकोत्तर (फाइनल) परीक्षा तथा विभिन्न प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने वाले स्थानीय मेधावी विद्यार्थियों और युवाओं का अभिनन्दन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष विष्णु भूत की अध्यक्षता में यहां सेवा मन्दिर भवन में सम्पन्न परिषद की तीनों इकाइयों की संयुक्त बैठक में दी गई। समारोह में नागरिक परिषद के कोलकाता स्थित केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष राजेश मित्तल के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय इकाई के उपाध्यक्ष अशोक चूड़ीवाला, जुगल किशोर जाजोदिया व सचिव संदीप तोदी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में स्थानीय स्कूलों व महाविद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ उन स्थानीय युवाओं का भी अभिनन्दन किया जाएगा जिन्होंने इस वर्ष सीए, सीएस, एमबीबीएस, एलएलबी/एलएलएम, एमबीए, बीटेक, एमटेक, सीएमए व ऐसे ही अन्य किसी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस क्रम में सभी स्कूलों से मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची तथा युवाओं से वांछित आवेदन प्राप्त हो गये हैं। इन सभी प्रतिभागियों से कहा गया है कि वे आयोजन स्थल पर 31 अगस्त को सुबह नौ से साढे नौ बजे तक आकर अपना पंजीयन अवश्य करा लें। मुख्य समारोह दस बजे प्रारम्भ हो जाएगा। समारोह के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है।

बैठक में परिषद के संरक्षक राजकुमार पारीक, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनीता पुजारी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप बजाज, पवन गोयनका, छगनलाल शास्त्री, शोभा शर्मा, गीता जोशी, सीमा जोशी, अरूणा पाराशर, प्रवीण वर्मा, सचिन झाँकल, लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला, बाबूलाल सैनी, एडवोकेट ललित पुरोहित, शशिकांत पुजारी, डाॅ. प्रकाश मून्दड़ा, नवल जालान, साजिद खिलजी, सुनील बूबना, विष्णु कुमावत, रवि मराठा, राजेश जाजोदिया, प्रहलाद अग्रवाल, जयप्रकाश जाजोदिया, आकाश झूरिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button