![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2020/08/deepak-500x470.jpeg)
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल सैनी के निर्देशानुसार
![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2020/08/deepak.jpeg)
चूरू(दीपक सैनी) आज कस्बे के युवा समाजसेवी नया बास वार्ड नंबर 19 के निवासी ताराचंद जमालपुरिया को राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार सैनी ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल सैनी के निर्देशानुसार ताराचंद सैनी को चूरू जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है । सैनी के जिलाध्यक्ष बनने पर समाज के युवा साथियो में हर्ष का माहौल है ।