केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में अमृत मिशन के तहत 7 करोड़ के कार्यों का
झुंझुनू, जिला कलेक्टर यू डी खान द्वारा आज जिला मुख्यालय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया । वही अमृत मिशन के तहत झुंझुनू में 7 करोड के कार्य करवाए गए, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शहर में पांच पार्क डवलप किए गए वही दो ड्रेनेज बरसाती पानी का रिचार्ज सेंटर बनाए गए हैं ।जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि सरकार की ओर ड्रेनेज बरसाती पानी को रिचार्ज के लिए सरकार की मंशा अनुसार जहां बरसाती पानी इकट्ठा होता है उसे एक जगह इकट्ठा कर जलस्तर बढ़ाने के लिए रिचार्जेबल 2 डैम भी बनाए गए हैं जोकि जिला मुख्यालय के मंडावा मोड़ से सितसर गाव तक पाइप लाइन बिछाकर डेम मे बरसाती पानी पहुंचाया जाता है वही एक डैम रीको एरिया में बनाया गया है ग्रीन स्पेस के तहत 5 पार्क डवलप किए गए हैं दोनों प्रोजेक्ट पर 7 करोड रुपए लगाए गए हैं जिनमें 50 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} केंद्र सरकार की ओर से वहीं 30{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} राज्य सरकार की ओर से वह 20{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} नगर परिषद की ओर से खर्च किए गए हैं जिला कलेक्टर बताते हुए कहा आज इन्हीं प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया है ।