चिकित्साचुरूताजा खबर

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान तृतीय चरण की हुई शुरूवात

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] वर्ष 2025 तक जिले को क्षय मुक्त बनाने हेतु चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले की चयनित 220 ग्राम पंचायतों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि टीबी रोग एक पुरातन स्वास्थ्य समस्या है और इस रोग का उन्मूलन किया जाना अति आवष्यक है। टीबी की इस लड़ाई में भामषाह, जनप्रतिनिधि एवं आमजन का सहयोग जरूरी है। टीबी रोग का शत प्रतिषत ईलाज संभव है। मेरी आप सब से अपील है कि निक्षय मित्र बन टीबी रोगियों को सहयोग करें। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाष ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की शुरूवात 1 जुलाई 2024 से हुआ था जिसके तहत जिले की 220 ग्राम पंचायत/वार्ड को चिन्हित किया गया है। इन चिन्हित पंचायत एवं वार्ड में अभियान के दौरान एक्टीव टीबी केस फाईडिंग, घर घर सर्वे, स्मुटम कैम्प, समुदाय जागरूकता बैठक, ग्राम सभा, स्कुल जागरूकता बैठक जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। साथ ही अभियान में भामाषाह एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिष्चित कर निक्षय मित्र बनाएं जायेगें। साथ ही दिनांक 09 सितम्बर 24 से 02 अक्टूबर 2024 तक जिले में निक्षय मित्र बनाए, टीबी हराएं तथा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसमें घर -घर जाकर संभावित टीबी रोगियों का सर्वे किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button