कैदियों को टीबी से बचाव,उपचार और निदान की जानकारी दी
सीकर, जिले में क्षय मुक्त कार्यस्थल अभियान के अंतर्गत जिला कारागार शिवसिंहपुरा सीकर में टीबी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ विकास बाजिया ने 246 कैदियों की टीबी स्क्रीनिंग की तथा संभावित टीबी रोगी के 11 सैंपल लिए गए। शिविर में कारापाल भंवर सिंह राठौड़ उपकारापाल रमेश कुमार पुरोहित सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मधुसूदन शर्मा सीनियर लैब टेक्नीशियन सोमदत्त स्वामी ने योगदान दिया। पीपीएम कोऑर्डिनेटर रोहित माथुर, वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अश्वनी पारीक ने सभी कैदियों को टीबी से बचाव,उपचार और निदान की जानकारी दी। जेल डिस्पेंसरी के समस्त कार्मिकों के साथ कारापाल और उपकारापाल ने टीबी मुक्त भारत की प्रतिज्ञा ली। इसी प्रकार ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक तथा रेलवे डिस्पेंसरी सीकर में भी सभी चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिको को कर्मचारी को भी टीबी मुक्त भारत प्रतिज्ञा दिलवाकर क्षय उन्नमूलन में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।