कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश
सीकर, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा मंगलवार को सीकर जिले के दौरे पर रहंे। आयोग अध्यक्ष खिलाडी लाल बैरवा एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार म अनुसूचित जाति से संबंधित विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने बैठक में अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें व कार्रवाई, एससी की खातेदारी भूमि पर अवैध कब्जे, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों व संस्थाओं को आवंटित जमीन के मौके व रिकॉर्ड की स्थिति, सरकारी सेवा म अनुसूचित जाति का आरक्षण व बैकलॉग की रिर्पोट सहित अन्य महत्वर्पूण विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बैरवा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के प्रकरणों को अधिकारी संवेदनशील रहकर उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित व्यक्ति को राहत मिल सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ सूचनाओं के साथ उपस्थित होने की हिदायत दी। उन्होंने मनरेगा कार्यों में महिला मेटो का शत प्रतिशत नियोजन करने तथा अनुसूचित जाति की खातेदारी भूमि पर अन्य जाति के लोगों द्वारा कब्जा करने पर उसे तहसीलदार के माध्यम से तत्काल हटवाने के संबंध में निर्देशित किया। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अनुसूचित जाति को लाभान्वित किए जाने वाली योजनाओं का जिले म बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। बैरवा ने विभिन्न विभागों में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए ‘‘ऑपरेशन समानता‘‘ जिले की प्रगति रिपोर्ट व नवाचारों पर चर्चा की एवं पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, शिक्षा, पशुपालन, रसद, उद्योग, श्रम, ब®किंग, नगरीय निकाय, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद, कृषि, विद्युत सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, परिवीक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पिंकी गोडवाल, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्य नारायण चौहान , मुख्य आयोजना अधिकारी नरेन्द्र भास्कर, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, डी.डी कृषि अजीत सिंह, डीईओ माध्यमिक रामचन्द्र,पिलानियां, प्रारंभिक लालचंद नहलिया, विद्युत अधीक्षण अभियन्ता नरेन्द्र गढ़वाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।