फतेहपुर कोतवाली थाने में तैनात था हेड कांस्टेबल सुरेंद्र चौधरी
शहीद को सलामी देने पहुंचे एसपी कुंवर राष्ट्रदीप
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] मंगलवार रात्रि तकरीबन 1.30 बजे चूरू रोड पर गस्त के दौरान फतेहपुर कोतवाली थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात सुरेंद्र चौधरी को एक वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात्रि लगभग 1:30 बजे गश्त के दौरान दो जांटी बालाजी मंदिर के आगे रुहेला होटल के पास हेड कांस्टेबल सुरेंद्र चौधरी गाड़ी के पास ही खड़े थे तभी फतेहपुर से चूरू की तरफ जा रहा सब्जी से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़े सुरेंद्र चौधरी को पीछे से टक्कर मार दी तथा फरार हो गया। पुलिस की जीप ने पीछा करके ट्रक को पकड़ा तथा घायल सुरेन्द्र को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह पुलिस के आला अधिकारी तथा जवान और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सुरेंद्र चौधरी को सलामी दी। सलामी देने के दौरान सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एडिशनल एसपी रामचंद्र मुंड डीवाईएसपी फतेहपुर राजेश कुमार विद्यार्थी कोतवाली थाना अधिकारी उदय सिंह यादव विधायक हाकम अली खान नगर पालिका अध्यक्ष मुस्ताक नजमी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा सहित अन्य जवान मौजूद रहे।