झुंझुनूताजा खबर

टोडरमल पीजी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस

समाज में शिक्षक की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है-पवन मिश्रा

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित टोडरमल पीजी महाविद्यालय के परिसर में आज शनिवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के सचिव पवन मिश्रा के सानिध्य में कालेज के व्याख्याताओं ने महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सचिव मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे समाज का भविष्य होते हैं और शिक्षक उन्हें निखारने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को अपनी स्वयं के बच्चों की तरह बड़ी ही सावधानी और प्यार से शिक्षित करते हैं जिससे छात्रों में अपनत्व की भावना प्रकट होती है। मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार शिक्षक दिवस हमारे देश के अलावा दुनिया में बहुत महत्व रखता है और यह परंपरा हजारों साल से गुरु शिष्य के रूप में चली आ रही है। हर छात्र के लिए उसके लिए ब्रह्मा विष्णु महेश की तरह और ऐसे गुरु को वह सर्वदा नमन करते रहे संक्षेप में कहें तो शिक्षक ईश्वर का दिया हुआ वह उपहार है जो हमेशा से ही बिना किसी स्वार्थ और भेदभाव रहित व्यवहार से बच्चों को सही गलत और अच्छे बुरे का ज्ञान कराता है। समाज में शिक्षा की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओं ने भी महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ फूला राम कुमावत, राजेंद्र ढेनवाल, प्रकाश शर्मा, नरेश कुमावत, प्रवीण शर्मा (बाबूजी) माडू राम सैनी, करतार सैनी, श्रवन भास्कर, सज्जन शर्मा, कासिम कुरैशी, सुधांशु शर्मा, सुमित असवाल, राजेश सैनी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद।

Related Articles

Back to top button