झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु दल जयपुर रवाना

एडीपीसी विनोद जानू,एपीसी कमलेश तेतरवाल व राजबाला खीचड़ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झुंझुनू, शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देने के लिए झुंझुनू जिले के शिक्षा विभाग के कार्मिकों का एक दल रविवार को जयपुर के लिए रवाना हुआ। दल को शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुन्झुनू से एडीपीसी विनोद जानू,एपीसी कमलेश तेतरवाल व राजबाला खीचड़ ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। यह दल जयपुर में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर झुन्झुनू जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुति देगा। उल्लेखनीय है पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन उपनिदेशक शिक्षा,चूरू महेंद्र कुमार चौधरी की प्रेरणा से पहली बार झुन्झुनू के दल ने कमलेश तेतरवाल के नेतृत्व में भाग लिया था तब से झुंझुनू जिले की टीम विनोद जानू के निर्देशन में प्रतिवर्ष अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवा रही है। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दल में प्रधानाचार्य सुनीता कंवर, प्रधानाचार्य मीनाक्षी तंवर, नम्रता मीणा,सुनीता बेनीवाल,अनीता शर्मा,करुणा शर्मा, राजेंद्र भाटी,अनीता ढाका व श्याम सुंदर शर्मा शामिल है।

Related Articles

Back to top button