ताजा खबरसीकर

दांता में शाही लवाजमे के साथ निकली तीज की सवारी, बड़ा तालाब पर भरा तीज का मेला

धूमधाम से हरियाली तीज पर्व मनाया महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज, गाए सावन के गीत

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता नगरपालिका में तीज की सवारी बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से निकाली गई ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दांता गढ़ से बड़ा तालाब तक ऐतिहासिक तीज की सवारी शाही लवाजमे के साथ में ऊंट, घोड़ो के साथ निकाली गई जो चौपड़ बाजार बस स्टैंड होते हुए तालाब पहुंची वहां पर तीज माता का भोग प्रसाद आरती व स्वागत हुआ तथा महिलाओ ने तीज माता की पूजा अर्चना की गई वहीं तालाब पर तीज का मेला भी भरा गया जिसमे काफी संख्या में पुरुष , महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए एवं खरीददारी की । मालूम हो कि हर साल सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है।

सुहागिन महिलाओं और कुंवारी लड़कियों ने व्रत रखकर भगवान शिव पार्वती जी की पूजा आराधना की जाती हैं तथा हरे रंग के वस्त्र आभूषण पहनकर महिलाओं ने हरियाली तीज को धूमधाम से मनाया। महिलाओं ने माता के दर्शन किए व तीज माता के मेला में भरपूर मनोरंजन किए। तीज माता के तालाब पर भोग प्रसाद आरती व पूजा अर्चना होने के बाद उसी रास्ते से वापस तीज की सवारी दांता गढ़ पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में दांता चौकी प्रभारी रघुनाथ प्रसाद सहित पुलिस जाब्ता मोजूद रहे। इस अवसर पर दांता राज परिवार, दांता नगरपालिका के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों सहित अनेक संख्या में महिलाएं, पुरुष, ओर बच्चे मोजूद रहे।

Related Articles

Back to top button