बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम को लगाए पंख
सीकर(नरेश कुमावत) जिले के पलसाना के पास पृथ्वीपुरा गांव में एक पिता ने अनूठी पहल करते हुए शनिवार रात बेटी प्रमिला, काजल, सरोज की घोड़ी पर सवार करके बिंदोरी निकाली। पिता बंसीलाल तथा माता नर्बदा देवी ने अपनी तीनों बेटी की बिंदोरी निकाल समाज को बेटियों से भेदभाव नहीं करने तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश देने का प्रयास किया है । आज के जमाने में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नहीं है। समाज में बेटियों को केवल पराया धन नहीं माना जाना चाहिए। बेटियां समाज को परिपूर्ण बनाने में अपना अहम रोल अदा करती है कोलीवाल परिवार की इस पहल की ग्रामीणों ने जमकर तारीफ की। गौरतलब हैं कि पिता बंशीलाल की इन तीनो बेटियों का विवाह दांतला निवासी बन्नाराम ढेनवाल के पुत्र शिवकरण, महेश, अर्जुन से हुआ है। वही पृथ्वीपुरा गांव में तीनो बेटियों की बिंदोरी निकालना लोगो में सुखद कौतुहल का विषय बना रहा।