ग्रामीणों की समस्या सुन दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण में मुआवजे सहित विभिन्न मांगों को लेकर गांव सांगासर सहित लूंछ व भींचरी में धरना शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को विधायक अभिनेष महर्षि तहसील के तीन गांवों में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे तथा किसानों की समस्याओं को सुनते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए मुआवजे की मांग विधानसभा सत्र में उठाने का आश्वासन दिया। गांव लूंछ में सरपंच संपत नायक व राधेश्याम शर्मा ने विधायक से ग्रामीणों को मुआवजा बाजार दर से दिलवाने तथा सड़क निर्माण के दौरान गांव में पानी निकासी की माकूल व्यवस्था करवाने, गांव सांगासर में ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं देने तक सड़क निर्माण कार्य बंद करने की मांग को लेकर सरपंच हरिप्रसाद दायमा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। वहीं गांव भींचरी में ग्रामीणों ने वर्ष 2004 में वंचित रहे किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए वर्तमान में सड़क निर्माण में आने वाली अतिरिक्त भूमि का भी मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।