टिड्डीयों से हुए नुकसान के सम्बन्ध में
सादुलपुर, आज चूरू सांसद राहुल कस्वा ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र के साथ- साथ राजस्थान में टिड्डीयों से हुए नुकसान के सम्बन्ध में जानकारी दी। सांसद ने बताया कि इस समय राजस्थान में टिड्डियों की वजह से राज्य के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टिड्डी व फाका की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है। लोकसभा क्षेत्र चूरू में तो टिड्डियों का आतंक बहुत ही ज्यादा है। भारत सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय आपदा राहत कोष’ के तहत टिड्डी से हुए नुकसान को भी मुआवजे की श्रेणी में शामिल कर लिया गया जिससे अवश्य ही किसानों को बहुत फायदा मिलेगा लेकिन भारत सरकार द्वारा इसकी सीमा 2 हेक्टेयर तक सीमित की गई है। लोकसभा क्षेत्र चूरू में 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} किसान ऐसे हैं जिनकी जमीन 2 हेक्टेयर से ज्यादा है। टिड्डियों का आतंक बहुत ही ज्यादा है और ऐसे समय में इन किसानों को मुआवजा कम मिलने की वजह से उन्हें आर्थिक रूप से बहुत नुकसान होगा। राष्ट्रीय आपदा राहत कोष की गाइडलाइन को बदलते हुए 7 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को मुआवजा दिया जाए। इस हेतु विशेष आदेश सम्पूर्ण राजस्थान के परिपेक्ष में जारी किए जाएं ताकि हमारे किसानों को इस नुकसान की क्षतिपूर्ति मिल सके।