झुंझुनूताजा खबर

तीन नगर निकायों के 525 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

19 नवम्बर को मतगणना के बाद होगा भाग्य का फैसला

झुंझुनू , जिले की तीन नगर निकायों के चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो चुके है। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि तीन नगर निकायों के 120 वार्डो के 525 प्रत्याशियों के चुनाव का भाग्य ईवीएम में बंद हो चुका है, जिसका फैसला 19 नवम्बर को मतगणना के बाद होगा। जैन ने बताया कि शनिवार को झुंझुनू नगर परिषद के 60 वार्डो में 76.93 प्रतिशत, बिसाऊ के 25 वार्डो में 75.99 प्रतिशत तथा पिलानी के 35 वार्डो में 76.59 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। जिले की तीन नगर निकायों में सम्पन्न हुये आम चुनाव में मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के दर्जनभर वार्डो में विशेष योग्यजनों एवं बुजुर्ग महिला-पुरूष अपनी पीडा और रोग को नजर अंदाज करते हुये लोकतंत्र के इस हवन में अपनी आहूति देने पंहुचे। मतदान के समय कई मतदान केन्द्रों पर जहां महिला एवं पुरूषों की लम्बी-लम्बी लाईन देखने को मिली वहीं कई मतदान केन्द्रों पर औसतन भीड़ देखने को मिली। बूथ नम्बर 34 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर साजिद भाटी ने अपनी दिव्यांग बहन रूबीना बानों के साथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अपने मोबाइल से सेल्फि लेते नजर आए।

Related Articles

Back to top button