कलेक्ट्रेट परिसर में ही बोल गया तलाक तलाक तलाक
झुंझुनूं, कलेक्टे्रट परिसर में एक महिला को तीन तलाक बोलकर छोडक़र भाग जाने का मामला सामने आया है। सीकर के वार्ड 47 निवासी नजमा मंगलवार को अपनी मां हाजरा के साथ एसपी के पास अपनी पीड़ा लेकर पहुंची तथा अपने एक वर्ष के बच्चें को गोद में लिए रोती बिलखती हुई पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेरी शादी 2017 में झुंझुनूं शहर के वार्ड 34 खोरा मौहल्ला निवासी आरिफ के साथ हुई थी जो सोमवार को मुझे कलेक्ट्रेट परिसर में लेकर आया था तथा तीन तलाक बोलकर यहां ही छोडक़र चला गया। नजमा ने बताया कि विवाद कुछ भी नहीं है तथा वो मुझे रखना नहीं चाहता है क्योंकी वो पहले से ही शादीशुदा है। इस मामले को लेकर पहले में महिला थाना व कोतवाली में भी गई थी लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की तथा उल्टे महिला थाना थानाधिकारी ने समझौता करवाने के लिए मुझसे एक लाख रूपए की मांग भी की तथा उन्होंने 10 हजार रूपए ले भी लिए। वहीं पीडि़ता की मां हाजरा ने बताया कि आरिफ ने हमारे साथ बहुत ही गलत किया तथा उसको हमने 30 लाख रूपए भी दे दिए तथा सारा कुछ मेरा उसके चक्कर में चला गया तथा मकान भी गिरवी पड़ा है। सोमवार को आरिफ राजीनामा करने का नाम लेकर मेरी बेटी को कोर्ट में लाया था लेकिन यहंा पर तीन तलाक बोलकर यही छोडक़र भाग गया। पुलिस प्रशासन भी हमारी ना तो कोई मदद कर रहा है और ना ही किसी प्रकार की सुनवाई कर रहे है ऐसे में हम दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। वहीं इस मामले को लेकर महिला थाना के थानाधिकारी कंवरपालसिंह ने बताया कि इनका कोई प्लाट को लेकर विवाद था तथा कोर्ट में यह दोनों ही इस मामले को लेकर सोमवार को राजीनामा के लिए आए थे तथा यहां भी इनका विवाद हो गया था। उक्त महिला मंगलवार को थाने में आई थी तथा रिर्पेाट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला जो रूपए देने के आरोप मुझे पर लगा रही है वो निराधार तथा झुठे है।