चुरूताजा खबरराजनीति

किसान क्रेडिट कार्ड पर अनावश्यक बैंक शुल्क, टीसीएस व टीडीएस के नाम पर पैसा कटौती न हो – सांसद राहुल कस्वां

दिल्ली/ चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में शून्यकाल के तहत्त किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर अनावश्यक बैंक शुल्क, टीसीएस व टीडीएस के नाम पर पैसा कटौती से किसानों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2024-25 के लिए आभार जताते हुए कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा वर्षा आधारित खेती पर निर्भर है। देश के किसानों को संबल देने के लिए भारत सरकार द्वारा KCC के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता कम ब्याज दर पर बेंकों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं। राजस्थान व खासकर मेरे लोकसभा क्षेत्रा में पानी की कमी होने के कारण अधिकतर किसानों के पास 7 हेक्टेयर से अधिक भूमि हैं। अधिकतर किसान KCC योजना का लाभ लेते हैं। किसान द्वारा साल में एक बार पैसे जमा करवाने पर ब्याज का लाभ किसान को अतिरिक्त मिलता हैं, जिसके लिए किसान को अपने खाते में नकद के तौर पर राशि जमा करवानी पड़ती है, लेकिन बैंकों द्वारा एक निश्चित धन राशि से अधिक राशि जमा करवाने पर खाते में से कैश हैंडलिंग चार्ज के तौर पर बड़ी राशि काट ली जाती हैं, साथ ही TCS व TDS आदि की भी कटौती की जा रही हैं, जिसके कारण किसानों को अनावश्यक ही अधिक राशि चुकानी पड़ रही हैं | सांसद ने सदन के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया कि किसान के KCC खातों में कैश हैंडलिंग चार्ज व अन्य कटौतियां न की जावे ताकि देशभर के किसानों का अहित न हो और इस योजना का लाभ मिल सकें।

Related Articles

Back to top button