Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – 156 से ज्यादा सीट जीतकर फिर से बनाएंगे सरकार

एआईसीसी द्वारा नियुक्त लोकसभा क्षेत्र ऑर्ब्जवर अमृत ठाकुर पहुंचे झुंझुनूं

सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं की ली बैठक

झुंझुनू, एआईसीसी द्वारा झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त ऑर्ब्जवर अमृत ठाकुर पहली बार गुरूवार को झुंझुनूं पहुंचे। जहां पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अगुवाई में ठाकुर का स्वागत किया गया। इस मौके पर सर्किट हाउस में ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। इस बार 156 से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी। जिसके बाद जनहित के कार्यों को और आगे बढाया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे चुनाव घोषणा का इंतजार ना करें। अभी से ही चुनाव प्रचार में लग जाए और लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए जी जान लगा दें। इस मौके पर आयोजित फीडबैक मीटिंग में सभी अन्य वक्ताओं ने बूथ कार्यकर्ताआंे को कांग्रेस पार्टी की रीढ़ बताते हुए राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का संदेश दिया।

जिससे राजस्थान में कांग्रेस सरकार की वापसी हो और इतिहास लिखा जा सके। इस दौरान पीसीसी महासचिव व जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां, उदयपुरवाटी व खेतड़ी विधानसभा प्रभारी आईदान भाटी, सूरजगढ़ व पिलानी विधानसभा प्रभारी अनिल बुरडक, फतेहपुर विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र कुमावत लांबा, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, सीएम सलाहकार व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, सीएम सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, उदयपुरवाटी कांग्रेस प्रत्याशी रहे भगवानाराम सैनी, उदयपुरवाटी पूर्व विधायक भोलाराम सैनी, खेतड़ी पूर्व विधायक हज़ारीलाल गुर्जर, पीसीसी सदस्य विनोद पूनियां, सलीम सिगड़ी, पीसीसी सचिव रणधीर बुडानिया, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर महला गिडानिया, अजमत अली झुंझुनूं, सुरेश मेघवाल मुकुंदगढ़, संजय सैनी नवलगढ़, यज्ञपाल अलसीसर, किरोड़ीमल पायल मंडावा, राजकुमार फौजी पिलानी, मेहर कटारिया चिड़ावा, महावीर यादव बुहाना, सुशीला गुर्जर खेतड़ी ग्रामीण, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी खेतड़ी, प्रहलाद गिल गुढ़ा, तैयब अली झुंझुनूं, शांति व अहिंसा विभाग के जिला संयोजक मुरारी सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला समन्वयक सत्येंद्र यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिल झाझड़िया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी, सेवादल जिलाध्यक्ष हारुन लालपुर, आईटी सेल जिलाध्यक्ष राहुल कुमास, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन दाधीच फतेहपुर, रोलसाहबसर के पूर्व सरपंच एजाज अली, चिड़ावा नगर अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष सैनी, राहुल चाहर, आकाश चौधरी, चुन्नीलाल चनेजा, हरिराम गुर्जर, राजकुमार ढाका, सुदेश कुमार, पार्षद संजय पारीक, पार्षद ताराचंद सैनी, पितराम काला सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button