भालेरी गांव की रोही में
तारानगर क्षेत्र के भालेरी गांव की रोही में सोमवार देर रात्रि को तेज आंधी के साथ आई बारिश से 19 बकरियों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार गांव का सत्तार काजी रोजाना गांव की 200 से अधिक बकरियां दिहाड़ी पर चराने जाता है हर रोज की भांति सत्तार काजी सोमवार को भी गांव की रोही में शेर मोहम्मद खोखर के खेत में बकरियां चरा रहा था कि शाम लगभग 5 बजे अचानक तेज बारिश आनी शुरू हो गयी। सत्तार बकरियों को बारिश व अंधड़ से बचाने के लिये खेत में छपरे में ले गया। कुछ देर बाद बारिश के साथ तेज अंधड़ शुरू हुआ और छपरा बकरियों व सत्तार पर आ गिरा। कुछ देर तक बाद खेत मालिक शेर मोहम्मद अपना खेत सम्भालने खेत पहुंचा तो सत्तार को बकरियों सहित दबे देख ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पाकर ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और छपरे तले दबी बकरियों व सत्तार को बाहर निकाला। बाहर निकालने तक कुल 19 बकरियां मर चुकी थी कुछ आस पास मिली तथा काफी बकरियां आस-पास से गायब हो चुकी थी। उधर सूचना मिलते ही भालेरी ग्राम पंचायत सरपंच आरिफ, कांग्रेस नेता बाबू खां भालेरी, पूर्व सरपंच हड़मानाराम प्रजापत व असलम भाटी घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।