अपराधझुंझुनूताजा खबर

अवैध लकडिय़ों से भरी ओवरलोड पिक अप ने मारी बाईक को टक्कर

चालक हुआ मौके से फरार

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] चिड़ावा लोहारू रूट पर रोजाना खेजड़ी की हरी लकडिय़ों से भरी सैंकड़ों अवैध पिक अप गुजरती है जिन पर ना कोई नम्बर प्लेट होती और ना ही चालकों का रफ्तार पर कंट्रोल होता है जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते है। मंगलवार सुबह पिलोद गांव में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल के सामने एक हरी लकडिय़ों से भरी ओवरलोड पिक अप टायर ब्लास्ट होने से अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बने गमलों को धरासाई करते हुए सडक़ किनारे खड़ी एक बाईक को टक्कर मारी जिससे बाईक क्षतिग्रस्त हो गई पास ही खड़ा बाईक चालक भी चपेट में आने से घायल हो गया। करीब महीनेभर पहले भी इसी जगह पर लकडिय़ों से भरी पिक अप का टायर ब्लास्ट होने से हादसा हुआ था जिसमें राहगीर बाल बाल बचे थे। इतना कुछ होने के बाद भी विभाग या प्रशासन की आंखे नही खुल रही है विभाग कोई ठोस कार्यवाही नही कर रहा है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को मामले की सुचना दी मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी ने क्षतिग्रस्त पिक अप व सडक़ किनारे बिखरी लकडिय़ों को जब्त किया। घायल बाईक चालक हनुमान सिंह निवासी पिलोद ने पुलिस चौकी में पिक अप चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर सडक़ किनारे खड़ी बाईक को टक्कर मारने की शिकायत दी है।
सुबह-सुबह मौत बनकर दौड़ती है अवैध पिक अप
ग्रामीणों का कहना है कि इस सडक़ पर तो सुबह-सुबह चलना मौत को दावत देने के समान है। सुबह सुबह गांव के बच्चे सडक़ किनारे दौड़ लगाते है ग्रामीण घुमने के लिए निकलते है लेकिन बिना नम्बरों के बेखौफ दौड़ती इन हरी लकडिय़ों से भरी पिक अप गाडिय़ों के चलते लोग सुबह के समय सडक़ किनारे चलने से डरने लगे है। आए दिन कोई ना कोई हादसा इन ओवरलोड पिक अप गाडिय़ों के चलते होता रहता है।
हरे पेड़ों के कटने से बिगड़ता पर्यावरण संतुलन
आए दिन जिले में हजारों हरे पेडा़ें को धरासाई किया जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र का पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। बावजूद प्रशासन आंखे बंद किए तमाशा देख रहा है। विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही नही होने से लकड़ी माफियाओं के हौसलें बुलंद है। रोजना हो रही हरे पेड़ों की कटाई से क्षेत्र की हरियाली खत्म होने से धरती का तापमान बढ़ रहा है नतीजा समय पर बरसात नही होने से क्षेत्र में फसलों की पैदावार घट रही है। पेड़ कटने से तापमान 50 डिग्री तक जा पहुंचा है। अगर समय रहते सरकार व लोगों ने इस तरफ ध्यान नही दिया तो आने वाले समय में मनुष्य जाति पर भारी संकट आने वाला है।

Related Articles

Back to top button