युवाओ में दिखा जिला कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने का क्रेज
ना कोई फिल्म स्टार ना कोई नेता का राजकुमार फिर भी झुंझुनू की रोड नंबर 2 पर युवाओं में इस शख्शियत के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। जी हां हम बात कर रहे हैं जिला कलेक्टर रवि जैन की जिनका जन्मदिन आज रोड नंबर 2 पर डॉ अनिल खीचड़ के नेतृत्व में युवाओं द्वारा उत्साह एवं सेवा भाव के साथ मनाया। इस अवसर पर बेजुबान बेसहारा पशुओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था की गई। जिला कलेक्टर रवि जैन ने बड़े ही सहज और सामान्य तरीके से दुलार कर गोवंश को चारा खिला कर अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किये इस कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने पानी की बनी टंकी में पानी डालकर भी अपना इस पावन अभियान में योगदान दिया। इससे पहले आज रोड नंबर 2 पर जैसे ही जिला कलेक्टर रवि जैन गाड़ी से नीचे उतरे युवाओं ने उन्हें गुलदस्ते भेट कर फूलों के हार से लाद दिया तथा साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर उनको जन्मदिन की शुभकामनाए दी। युवाओं में सम्मान करने की ऐसी होड़ शायद ही किसी प्रशासनिक अधिकारी के लिए देखी गई हो। और सम्मान करने की ये बेकरारी हो भी क्यों नहीं इतने कम समय में इतनी सहजता और शांत दिमाग से सबको साथ लेकर जिला कलेक्टर रवि जैन ने अब तक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है लगता है कि झुंझुनू का युवा उनका कायल हो चूका है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रवि जैन जिस संजीदगी के साथ आमजन की पीड़ा को सुनते है वही बेजुबान पशुओ के लिए भी इनकी संवेदनशीलता किसी से छुपी नहीं है।