झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

तेज बरसात से स्कूल की करीब 70 फीट लंबी दिवार गिरी भरभराकर

बरसात के कारण बच्चे थे अन्दर नही तो हो जाता बड़ा हादसा

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पिछले दो दिन से हो रही बरसात से पिलोद के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल की करीब 70 फिट लंबी व 12 फिट उंची दिवार भरभराकर गिर गई। गनीमत रही हादसे के समय बरसात होने से सभी बच्चे कक्षाओं में थे नही तो बड़ा हादसा हो जाता। पिछले दो दिन से क्षेत्र में तेज बरसात हो रही है शुक्रवार सुबह जब बरसात शुरू हुई तो स्कूल की सडक़ साईड वाली दिवार गिर गई हादसें के समय सभी बच्चे व मास्टर कक्षाओं में मौजूद थे नही तो कोई अनहोनी हो जाती। दिवार गिरने से स्कूल में करीब पांच पांच फुट पानी भर गया जिससे बच्चों का स्कूल से निकलना मुश्किल हो गया। हादसे के बाद प्रिंसीपल ने स्कूल की छुट्टी कर बच्चों को घर भेज दिया। स्कूल में पानी भरने से स्कूल तालाब में बदल गई बच्चे बड़ी मुश्किल से पानी से गुजरते हुए बाहर निकले।
दिवार गिरने से सीकर लोहारू स्टेट हाईवे हुआ क्षतिग्रस्त
स्कूल की दिवार गिरने से एकदम नजदीक से गुजर रहा सीकर लोहारू हाईवे भी क्षतिग्रस्त हो गया। दिवार गिरने के बाद सडक़ और दिवार के बीच की मिट्टी पानी के साथ बह गई जिससे सडक़ के नीचे पानी घुसने से सडक़ दरकने लगी। सुचना पर पहुंचे पटवारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया। अगर रात के समय बरसात होती है तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। सुचना मिलने पर स्थानीय विधायक सुभाष पुनियां ने जयपुर से सीधे मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button