चुरूताजा खबर

जलझूलनी एकादशी पर मन्दिरों द्वारा अति सुन्दर झांकियां निकाली

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जलझूलनी एकादशी के पर्व पर रतनगढ़ के मन्दिरों द्वारा अति सुन्दर झांकियां निकाली गई। श्री रामचन्द्र मन्दिर (गनेड़ीवाल मन्दिर) , श्री गोपीनाथ जी मन्दिर, श्री सैन जी महाराज मन्दिर, मठाधीश शिवालय व बीरां मन्दिर की अति सुन्दर और सुसज्जित झांकियों ने रतनगढ़ में भक्ति का ज्वार ला दिया । जगह जगह भक्तों और दर्शनार्थियों ने पुष्प, प्रसाद व दक्षिणा चढ़ाकर तथा झांकियों के फेरी लगाकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान की अर्चना अभ्यर्थना की । स्वागत के क्रम में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के द्वार पर भी सभी झांकियों तथा झांकी के साथ आए मुख्य पुजारीयों का स्वागत मेहंदीपुर बालाजी पुजारी परिवार ने दुपट्टा पहनाकर किया। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व रतनगढ़ के विभिन्न सनातन प्रेमी भक्त इस भव्य आयोजन में शामिल होकर आनन्द मनाते दिखे। सारी झांकियां शहर के मुख्य मार्गों से राम नाम संकीर्तन व गोपाल नाम संकीर्तन करती हुई श्री ताल वाले बालाजी मंदिर परिसर में एकत्रित हुई जहां पुजारी परिवार व ताल वाले बालाजी मन्दिर कमेटी के भक्तों ने ठंडा पेय पिलाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button