ताजा खबरपरेशानीसीकर

टेंट कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

नायब तहसीलदार के कार्यालय में

रानोली, [राजेश कुमावत ] शादी समारोह पर कोरोना काल में सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध और शर्तों के विरोध में करीब 5 माह से प्रदर्शन कर रहे टेंट कारोबारियों ने गुरुवार को राज्य भर में राजस्थान सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। टेंट कारोबारी राजेंद्र सिंह बगड़िया ने बताया की राजस्थान टेंट डीलर एसोसिएशन की ओर से गत 5 माह से शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 से बढ़ाकर 300-400 करने की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने गत 5 माह में अनेक बार राजस्थान और केंद्र सरकार से वार्ता की जिस से प्रभावित होकर अनलॉक 4:00 में केंद्र सरकार की ओर से शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 की गई लेकिन राजस्थान सरकार ने इस संख्या को बढ़ाने के बजाय वापस 50 करके संपूर्ण राजस्थान के 55000 टेंट कारोबारियों सहित इस व्यवसाय से जुड़े घोड़ी बैंड फोटोग्राफर डीजे फ्लोर हलवाई कैटरिंग जैसे करीब 300000 कारोबारियों और संपूर्ण राजस्थान के इस व्यवसाय से जुड़े करीब 500000 कर्मचारियों का रोजगार छीन लिया हैं। जिसके चलते टेंट कारोबारियों के साथ-साथ इस व्यवसाय से जुड़े अन्य कारोबारियों में भी गहरा रोष है गुरुवार को रानोली परीक्षेत्र के दर्जनभर गांवों के टेंट व्यापारियों के साथ घोड़ी बैंड लवाजमा डीजे फ्लोर फोटोग्राफर आदि व्यवसायियों ने रानोली मेन मार्केट और रानोली बस स्टैंड पर लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए राजस्थान सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर रानोली टेंट डीलर्स यूनियन के संरक्षक बुद्धा राम कुमावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी लाल कुमावत, गणेश सिंह शेखावत, केसर देव गुज्जर, दानाराम गढ़वाल, राजेंद्र बगड़िया, सीताराम यादव, जितेंद्र पीपलीवाल इब्राहिम खान, झाबरमल डूडी, मुकुंदा राम जाट सहित अनेक कारोबारी और व्यापारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button