झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ के साथ झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थी बढ़े भविष्य की ओर

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ विदाई एवं शुभकामना समारोह

झुंझुनूं, इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी (सीबीएसई) स्कूल के डी.एम. मोदी सभा गृह में आज शनिवार को विदाई एवं शुभकामना समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा-11 एवं विद्यार्थी परिषद् ने अनेक रंगारंग, देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। प्राची एण्ड ग्रुप ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। कक्षा 12 वीं कॉमर्स की छात्राओं ने अपने एक्ट के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के महत्व को उजागर किया। अनुप्रिया एण्ड ग्रुप ने ‘कठपुतली’ तथा अपेक्षा एण्ड ग्रुप ने ‘राजस्थानी एवं पंजाबी’ गीतों की धुन पर शानदार नृत्य कर अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की अनुपम छटाएँ बिखेरीं । छात्र ऋतिक राज ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गीत पर शानदार नृत्य एवं एरियल एक्ट के माध्यम से पुलवामा शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। निकिता डिडवानिया ने अपने गीत ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’, योगेन्द्र मिश्रा एण्ड गु्रप ने ‘बाकी सब फस्र्ट क्लास है’, डिंकी एवं शिवानी ने ‘यारा तेरी यारी सबसे प्यारी’ गीतों की धुन पर जोरदार नृत्य कर शानदार समां बांधा। एल्युमिनाई विद्यार्थी गौरव यादव ने करिऑके की धुन पर ‘दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर’ गीत गाकर सम्पूर्ण दृश्यावली को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व स्कूल कैप्टन गुंजन मोदी के साथ निश्चल कुमावत, निकिता डिडवानिया, अंकित चौधरी, अनुष्का मांजू, सुप्रिया गढ़वाल, अंजलि एवं वंशिका ने अपने स्कूल लाईफ के अनुभवों को भावनात्मक तरीके के साथ पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन से प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अगले चरण में वर्षभर किए गए रचनात्मक एवं अनुशासनात्मक कार्यों के लिए विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्वानुसार एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल के सभी अध्यापकों को भी उनके व्यक्तित्वानुसार टाईटल्स भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि इंजीनियर पुलकित शर्मा ने अपने उद्बोधन में जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जीवेम् समूह हर विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है। अध्यापकों का ऐसा सम्मान मैंने आज तक किसी स्कूल के समारोह में नहीं देखा । सभी विद्यार्थियों के लिए हम कामना करते हैं कि जीवन में वे उन्नति के शिखर को छूकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 12 वर्ष यात्रा के पश्चात आज से आपका नया जीवन शुरू हो रहा है। आपकी स्कूली शिक्षा का दौर समाप्त हो रहा है। आप एक अच्छे इंसान बनें, डॉक्टर, इंजीनियर बनें तथा भविष्य में एल्युमिनाई के रूप में हमारे साथ स्कूल कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे तो हमें आप पर बड़ा गर्व होगा। अच्छे इंसान के रूप में निखरो, जीवन मान-सम्मान से जिओ। अनुशासन एवं आत्म नियंत्रण लक्ष्य प्राप्ति के लिए बहुत आवश्यक हैं, दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है बाहरी चमक-दमक देखकर आकर्षित मत होना। जहाँ भी जाएँ, स्कूल के साथ दिल से जुड़े रहें। आशा है भविष्य में आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता एवं समाज के सपनों को पूर्ण करेंगे। उन्होंने बॉर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की। एल्युमिनाई विद्यार्थियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि अतिथि के रूप में स्कूल में बुलाना वास्तव में हमारे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गौरव यादव (आकाशवाणी जयपुर), सी.ए. शिवानी अग्रवाल, सी.ए. आयुष लुहारूका, सी.ए. पंकज जाखड़, सी.ए. श्रुति टीबड़ा, दिव्या यादव (सीनियर मैनेजर, पी.एन.बी. जयपुर), शुभम् शर्मा, सीए दीपांशु रूगंटा, सीए आदित्य राणासरिया, इंजी. पुलकित शर्मा, डॉ. पूजा शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, दीपेन्द्र शर्मा- एकेडमिक डायरेक्टर, ज्ञानकुटीर, डॉ. रवि शंकर शर्मा- प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी विज्ड़म सिटी, सुनिता मिश्रा – प्राचार्य, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़, सोमेश भारद्वाज- प्रधानाचार्य-झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल, हैड-मिस्ट्रेस सरोज सिंह, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संपादक एवं पत्रकार भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप-दान किया तथा सभी अतिथियों का गुलदस्ते एवं उपहार भेंट कर पारम्परिक स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button